
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ के अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा हेतु व्यापक उत्पादन को विकसित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 18 मार्च को ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ मनाया जाता है।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ वर्ष 1801 में कोलकाता के कोसीपोर में स्थित भारत की पहली आयुध फैक्ट्री की स्थापना का प्रतीक है। भारत में ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ बड़े उत्साह और देशभक्तिपूर्ण उत्साह के साथ मनाया जाता है, क्योंकि यह भारत की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने में आयुध निर्माणियों के अथक प्रयासों और अमूल्य योगदान को याद करता है। ये कारखाने छोटे हथियारों से लेकर टैंकों तक कई प्रकार के रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए जिम्मेदार हैं जिन्होंने भारत के रक्षा अभियानों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि शस्त्र बिना ना शास्त्र की रक्षा सम्भव है और ना ही राष्ट्र की। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज आत्मनिर्भर भारत श्रेष्ठ आयुध निर्माण कर रहा है। राष्ट्र की रक्षा एवं सुरक्षा क्षमताओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ही ‘राष्ट्रीय आयुध निर्माण दिवस’ मनाया जाता है।