
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- विश्व में सत्य और अहिंसा का मार्ग प्रशस्त करने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। न्याय, प्रेम एवं करुणा के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का आदर्श जीवन व सामाजिक शिक्षाएं प्रेरणादायी हैं।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सत्य व अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने कहा था “मेरा जीवन ही मेरा संदेश है।” उनके संदेश में सत्य, अहिंसा, अपरिग्रह की भावनाएं छिपी हुई हैं। देश को एक व अखंड रखने के लिए आवश्यक है, हम उनके जीवन दर्शन को आत्मसात कर उनके बताए मार्ग पर चलें।
उन्होंने कहा कि भारत के महान आदर्शों से पूरी दुनिया को रूबरू कराने वाले एवं सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। “अहिंसा की शक्ति से आप पूरी दुनिया को हिला सकते हैं” इन अहिंसक विचारों के बल पर देश को आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ‘बापू’ की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।