
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के अवसर पर देश की जनता को विशेष संदेश दिया है।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- समस्त देशवासियों को ‘विश्व सामाजिक न्याय दिवस’ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइये हम सब मिलकर सामाजिक भेदभाव को खत्म कर सामाजिक न्याय के सिद्धांत को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लें एवं भेदभाव मुक्त समाज के निर्माण में अपनी भागीदारी निभायें।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि सामाजिक न्याय का अर्थ एक ऐसे समाज की स्थापना करना है जहाँ, सामाजिक और आर्थिक विषमता न्यूनतम हों समाज समावेशी हो, जहां सामाजिक समरासता हों एवं देश के संसाधनों पर समानुपातिक तरह से सभी का हक़ हो।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि सामाजिक भेदभाव को जड़ से खत्म कर एवं असमर्थता जैसे मुद्दों से ऊपर उठकर सभी को न्याय मिले, यही विश्व सामाजिक न्याय दिवस का उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि सबके लिए समान न्याय प्रणाली और सामाजिक सामंजस्य के साथ सबका उत्कृष्ट विकास हो, भाजपा सरकार भी इस ओर प्रतिबद्ध है एवं इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है।