
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ़ घोंचू भाई ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन पर उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- देश की कृषि और किसान भाई-बहनों के कल्याण के साथ-साथ गांवों के विकास में शिवराज सिंह चौहान जी अहम भूमिका निभा रहे हैं। आपकी संवेदनशील और उत्तम परिणामदायी कार्यशैली अनुकरणीय है। प्रभु श्रीराम आपको सदा स्वस्थ रखें।