
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘होलिका दहन’ के शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आप सभी को अधर्म पर धर्म की विजय के त्यौहार ‘होलिका दहन’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आइए, इस अवसर पर हम घृणा, अहंकार एवं बुराइयों का दहन कर सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को आत्मसात करें तथा उत्साह व उमंग के साथ इस पर्व को मनाएं।

शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- असत्य, अत्याचार, अराजकता और अहंकार पर विजय के प्रतीक होलिका दहन के इस पावन पर्व पर हम सामाजिक बुराइयों का दहन कर जीवन में सौहार्द और समरसता के भाव को आत्मसात करने का संकल्प लें।